8 Jun 2012

प्रश्न : उत्तर

प्रश्न :-  स्वर्ग मेरी मुठ्ठी मे हो इसके लिये मै क्या करू ?
उत्तर :- कुछ मत करो बस इतना हि करो कि दिमाग को थंडा रखो ,जेब को गरम रखो ,आंखो मे शरम रखो ,जुबान को नरम रखो ,और दिल में रहम रखो अगर तुम ऐसा कर सके तो फिर तुम्हे किसी स्वर्ग तक जाने कि जरुरत नही है स्वर्ग खुद तुम तक चलकर आयेगा विडंबना तो यही है कि हम स्वर्ग तो चाहते है मगर स्वर्गीय होना नही चाहते .....!

No comments:

Post a Comment