21 May 2014

शेरो शायरी

खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते
लोग कहते है हम मुश्कुराते बहोत है ,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते............


खुदा सें कोई बात अन्जान नही होती.
इन्सान की बंदगी बेईमान नही होती
कभी तो माँगा होगा हमने एक प्यारा सा रिश्ता.
वर्ना यूँ ही आपसे पहचान नही होती...........


नजर चाहती है दीदार करना
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताऊँ इस दिल का आलम
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना.......................


खुले आसमाँ में जमीं की बात ना करो,
जी लो जिन्दगी खुशी की आस ना करो,
तकदीर बदल जाऐगी अपने आप ही,
मुस्कुराना सीख लो, वजह की तलाश ना करो............


सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है………. 



No comments:

Post a Comment