दोस्ती गझल है गुन गुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये वो जस्बा है जो सबको नहीं मिलता
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए !!!
सौ बेवफाई क़ुबूल हैं एक वफाई के लिए ,
सौ आंसू क़ुबूल हैं एक हसी के लिए ,
हम तो मोहताज हैं आपके दोस्ती के.........
सौ दुश्मनी क़ुबूल हैं आपकी दोस्ती के लिए….. !!!
पत्थर की है दुनिया जज्बात नहीं समजती ,
दिल में क्या है वो बात नहीं समजती
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच ,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समजती.. !!!
दोस्ती एक साहिल है तुफानो के लिए ,
दोस्ती एक आईना है अरमानो के लिए ,
दोस्ती एक मेहफ़िल है अंजानो के लिए ,
दोस्ती एक ख्वाहिश है आप जैसे दोस्तों के लिए. !!
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये वो जस्बा है जो सबको नहीं मिलता
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए !!!
सौ बेवफाई क़ुबूल हैं एक वफाई के लिए ,
सौ आंसू क़ुबूल हैं एक हसी के लिए ,
हम तो मोहताज हैं आपके दोस्ती के.........
सौ दुश्मनी क़ुबूल हैं आपकी दोस्ती के लिए….. !!!
पत्थर की है दुनिया जज्बात नहीं समजती ,
दिल में क्या है वो बात नहीं समजती
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच ,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समजती.. !!!
दोस्ती एक साहिल है तुफानो के लिए ,
दोस्ती एक आईना है अरमानो के लिए ,
दोस्ती एक मेहफ़िल है अंजानो के लिए ,
दोस्ती एक ख्वाहिश है आप जैसे दोस्तों के लिए. !!