दिल की हसरत मेरी जुबान पर आने लगी
तुने देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क कि इन्तेहा थी या दिवानगी मेरी
हर सुरत में तेरी सुरत नजर आने लगी ………………
प्यार कि वारदात होने दो
कुछ तो ऐसे हालात होने दो
लफ़्ज अगर बात नही कर सकते
तो आंखो कि आंखो में बात होने दो …………………
आंखो मे आ जाते है आंसू
फिर भी लबो पे हंसी रखणी पडती है
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारो
जिससे करते है उसीसे चुपानी पडती है ……………
दर्द जितना सहा जाये उतना हि सहेना
किसी के दिल को लाग जाये वो बात न कहना
मिलते है हमारे जैसे लोग बहुत कम
इसलिये हमसे कभी अलविदा न कहना …………………
तुने देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क कि इन्तेहा थी या दिवानगी मेरी
हर सुरत में तेरी सुरत नजर आने लगी ………………
प्यार कि वारदात होने दो
कुछ तो ऐसे हालात होने दो
लफ़्ज अगर बात नही कर सकते
तो आंखो कि आंखो में बात होने दो …………………
आंखो मे आ जाते है आंसू
फिर भी लबो पे हंसी रखणी पडती है
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारो
जिससे करते है उसीसे चुपानी पडती है ……………
दर्द जितना सहा जाये उतना हि सहेना
किसी के दिल को लाग जाये वो बात न कहना
मिलते है हमारे जैसे लोग बहुत कम
इसलिये हमसे कभी अलविदा न कहना …………………
No comments:
Post a Comment